कानपुर देहात,18 जनवरी 2024। मैथा तहसील के नायब तहसीलदार अनिल कुमार चौधरी ने एक सप्ताह में दो जगहों पर अवैध खनन पकड़ने में सफलता पाई है। मकरंदपुर बन्था में 13 जनवरी को अवैध खनन करते हुए पकड़ा था। चार दिन बाद अरशदपुर गांव के पास अवैध खनन में लगे जेसीबी व ट्रैक्टर को पकड़ा है। नायब तहसीलदार को कार्यशैली चर्चा में है।
Check Also
अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम
*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …