रवि विश्नोई टी20 मैच साबित हुए तुरुप का इक्का

रवि विश्नोई ने आखिरकार मैच खत्म ही कर दिया वरना सुबह तक सुपर ओवर जारी रह सकता था। जब बीस ओवर की समाप्ति के बाद भी भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20आई में कोई नतीजा नही निकला और मैच टाई हुआ तब फिर नतीजे के लिए सुपर ओवर हुआ। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए और जीत के लिए भारत को 17 रन का टारगेट दिया। जवाब में भारतीय टीम भी 16 रन ही बना सकी और इस तरह यह सुपर ओवर भी टाई हो गया।

 

नतीजे के लिए दूसरा सुपर ओवर खेला गया जिसमे भारत ने महज 11 रन बनाए और अफगानिस्तान को जीत के लिए 12 रन का लक्ष्य दिया। बल्लेबाजी के लिए अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और रहमानुल्लाह गुरबाज आए और गेंदबाजी के लिए भारत की तरफ से आवेश खान की बजाए आखिरी लम्हें में रवि विश्नोई आए। विश्नोई ने पहली ही गेंद पर नबी को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया फिर दूसरी गेंद पर एक रन दिया। तीसरी गेंद पर गुरबाज भी रिंकू सिंह को कैच दे बैठे और इस तरह अफगानिस्तान सुपर ओवर में महज 1 रन ही बना सका।

 

रवि विश्नोई के सुपर ओवर में किए गये इस कमाल की वजह से भारतीय टीम यह मैच जीतने में सफल रही और इस तरह तीन टी20आई मैचों की यह सिरीज भारतीय टीम ने 3-0 से अपने नाम कर ली।

About sunaadadmin

Check Also

आईसीसी अब जय शाह के हाथ

आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह(36) होगे। उनको निर्विरोध चेयरमैन चुना गया। एक दिसंबर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *