स्व राजेश द्विवेदी की जयंती पर श्रीरामचरितमानस पाठ व निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन–
बृजबिहारीद्विवेदी
मैथा कानपुर देहात,18 जनवरी 2024। समाज में अपनी अलग पहचान रखने वाले सभी के सुख-दुख में हमेशा सहभागिता निभाने वाले मारग मैथा निवासी स्व राजेश द्विवेदी (गुड्डू द्विवेदी) एक सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हो गये थे। जिनका परिजनों द्वारा लम्बे समय तक इलाज करवाया गया परन्तु विधि के विधान के आगे उन्हें बचाया नहीं जा सका और वह असमय स्वर्गवासी हो गये।
आशुतोष साकार करेगा पिता के अधूरे सपनों को
पिता के ही पदचिन्हों पर चलकर उनके पुत्र आशुतोष द्विवेदी ने समाज सेवा का बीड़ा उठाया और सबके सुख-दुख में बराबर की सहभागिता निभा रहे हैं।
पुत्र आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि 19 जनवरी शुक्रवार को उनकी जयंती के अवसर पर जन्मभूमि मन्दिर परिसर श्री श्री 1008 रघुनंदन स्वरुप स्वामी जी महाराज मारग मैथा में श्री रामचरित मानस अखंड पाठ के साथ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर व प्रसाद वितरण काआयोजन किया जाएगा।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक पत्रकार विधिक वेलफेयर एसोसिएशन (रजि)व सुनाद न्यूज,
जय मां शुम्बहा देवी सेवा समिति ( रजि)
मानव सेवा संगठन व जय श्री शोभन सरकार युवा उत्थान समिति के विशेष सहयोग से संपन्न होगा।