आज वेदी रचना व पंचांग पूजन होगा
कानपुर देहात14 जनवरी 2024।शिवली कस्बे के विख्यात जागेश्वर मंदिर के चौदहवें वार्षिकोत्सव में रूद्र महायज्ञ व रामकथा के लिए शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। जागेश्वर मंदिर से महिलाएं व भक्त कलश लेकर कस्बे के विभिन्न मंदिरों से होकर पांडु नदी से जल लेने पहुंचे।आचार्य अरविंद त्रिवेदी व संजय के निर्देशशन में जल लेने के बाद कलश यात्रा फिर से जागेश्वर मंदिर पहुंची। इस मौके पर शेखर त्रिवेदी, सत्यदेव दीक्षित,पूर्व सभासद विमलेश अग्निहोत्री,शिवकुमार तिवारी,कीर्ति तिवारी,मिंटू तिवारी,रमाकांत अग्निहोत्री,मनीष सैनी,विकास दीक्षित मौजूद रहे। 14 जनवरी को वेदी रचना व पंचांग पूजन होगा। 15 को रामकथा शुरू होगी। 23 जनवरी को कथा विश्राम के साथ भंडारे का आयोजन होगा। रामकथा अरविंद द्विवेदी सुनाएंगे। और रूद्र महायज्ञ में आहुतियां उमाशंकर तिवारी डलवाएंगे।