कानपुर देहात,12 जनवरी 2024। शोभन आश्रम में परमपूज्य सद्गुरुदेव भगवान की तपोस्थली गौरी कुण्ड में गुरूदेव भगवान की पुण्यतिथि के मौके पर चल रहे गुरु महोत्सव के सातवें दिन रामराज्याभिषेक लीला के साथ शोभन आश्रम गौरी कुण्ड में सप्तदिवसीय महोत्सव का समापन हो गया। गोलोकवासी संत शोभन सरकार को याद कर भक्तों ने पर्व के समापन दिवस पर यज्ञ परिक्रमा कर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों ने आश्रम परिसर में स्थित मंदिरों में देवी देवताओं के दर्शन कर महंत हरिशरण पाण्डेय का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
Check Also
बाबा भोले का निवास कैलाश
आओ जाने भोला बाबा के निवास कैलाश पर्वत के बारे में– कैलाश पर्वत 6714 मीटर …