कानपुर देहात,11 जनवरी 2024। तीन दिन पहले किए उप निरीक्षकों के कुछ स्थानांतरण निरस्त कर दिए गए। जब की कुछ को दूसरी जगह भेजा गया है। कोतवाली शिवली की बाघपुर चौकी कालीचरन कुशवाहा का स्थानांतरण पूर्व में पुखरायां चौकी किया गया था। जिसको अब निरस्त कर दिया गया है। कालीचरन अब बाघपुर में बरकरार रहेगे। चौकी रसधान थाना सिकंदरा से बाघपुर भेजे गए शोभित कटियार का स्थानांतरण निरस्त कर अब चौकी दस्तमपुर थाना डेरापुर भेजा गया है। चौकी प्रभारी संजीव कुमार जैनपुर से डेरापुर के दस्तमपुर का स्थानांतरण निरस्त कर प्रभारी आईजीआरएस/सीसीटीएनएस बनाया गया है। जब कि आईजीआरएस/सीसीटीएनएस प्रभारी धीरेंद्र सिंह को पुखरायां चौकी प्रभारी बनाया गया है।इसी के साथ 14 अन्य उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है।
Check Also
अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम
*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …