शोभन मंदिर वार्षिकोत्सव-राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद वारसी ने उतारी आरती

कानपुर देहात,10 जनवरी 2024 शोभन आश्रम में परमपूज्य सद्गुरुदेव भगवान की तपोस्थली गौरी कुण्ड में l पुण्यतिथि के मौके पर चल रहे गुरु महोत्सव के छठवें दिन की रामलीला में लक्ष्मण शक्ति, कुंभकरण वध, मेघनाद वध, रावण वध की लीला का उत्तर भारत के विख्यात कलाकारों द्वारा मंचन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में भक्तों का सैलाब उमड़ा जहांपर भक्तों ने यज्ञ परिक्रमा की। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला,पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने भी राम दरबार की आरती उतारी।इसके बाद भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। बताते चलें कार्यक्रम की शुरुआत गोलोकवासी संत श्री श्री 1008 परम पूज्य स्वामी विरक्तानंद जी महाराज शोभन सरकार ने विगत कई वर्षों पूर्व की थी। उनके गोलोक गमन के बाद उनके परमप्रिय शिष्य मन्दिर महंत हरिशरण पाण्डेय जी द्वारा कार्यक्रम परम्परा का निर्वाहन विधिवत पूर्व की भांति किया जा रहा है। इस मौके पर सुरेश शर्मा,मैथा लायर्स एसोशिएसन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, पारस शुक्ला, शक्तिशरण सहित बड़ी तादाद में भक्तगण मौजूद रहे।

About sunaadadmin

Check Also

बाबा भोले का निवास कैलाश

आओ जाने भोला बाबा के निवास कैलाश पर्वत के बारे में– कैलाश पर्वत 6714 मीटर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *