कानपुर देहात,10 जनवरी 2024।कस्बा शिवली में बुधवार को आल इंडिया फेयर प्राइज शाप डीलर फेडरेशन के अंतर्गत मैथा तहसील की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चयन किया गया।मैथा तहसील राशन विक्रेता संघ का अध्यक्ष शिवली के विजय मिश्रा को बनाया गया। महासचिव निर्मला देवी, कोषाध्यक्ष गीता सिंह,संयोजक राजू पाल,महामंत्री मुकेश राठौर,महासचिव विमला देवी,मालती,योगेंद्र सिंह,संगठन मंत्री रामराज सिंह,मीडिया सलाहकार ग्राम प्रधान नौबस्ता भरत सिंह,मीडिया प्रभारी मोहित,सचिव रेखा देवी,प्रकाश सिंह,ममता को बनाया गया। सभी का चयन सर्व सम्मति से किया गया।
Check Also
अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम
*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …