अधिवक्ता भवन,पुस्तकों की खरीद में की जाएगी मदद-अनिल वारसी

लायर्स एसोशिएसन मैथा की अधिवक्ता डायरी का पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने किया विमोचन

प्रशासनिक अधिकारियों व तहसील कर्मियों ने डायरी को सराहा
बृजबिहारी द्विवेदी
मैथा,कानपुर देहात,09 जनवरी 2024। लायर्स एसोशिएसन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व महामंत्री राजा तिवारी ने साथी अधिवक्ताओं के साथ सोमवार को पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी को लायर्स एसोशिएसन मैथा की अधिवक्ता डायरी सौंपी ।जिसका पूर्व सांसद द्वारा विमोचन किया गया। अध्यक्ष ने पूर्व सांसद का पगड़ी पहनाकर व राममंदिर का चित्र देकर सम्मानित किया। साथ ही पत्रकारों को भी सम्मानित किया अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने पूर्व सांसद से अधिवक्ता चेंबर की दो सड़कों का इंटरलाकिंग व पुस्तकालय के लिए पुस्तकों की मांग की जिसको सहर्ष स्वीकार करते हुए उन्होंने राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला की निधि से करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अपनी अधिवक्ता टीम के साथ जिले व तहसील स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों व अधिवक्ता साथियों को भी डायरी भेंट की । एडीएम वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, एडीएम न्यायिक अमित राठौर एसडीएम जितेंद्र कटियार तहसीलदार पवन कुमार नायब तहसीलदार अनिल चौधरी ने अधिवक्ता डायरी को बहुत ही उपयोगी बताया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक त्रिवेदी, राहुल दीक्षित, अजय श्रीवास्तव, उमाकांत त्रिपाठी, वीरेन्द्र सिंह, नेहा शुक्ला, पीसी वर्मा, के के यादव, अंकित द्विवेदी, रणविजय सिंह , देवेंद्र कुमार त्रिपाठी, संदीप द्विवेदी , सुमित पाठक , शारदा शंकर शुक्ला, गोविंद सेंगर, सतीश त्रिवेदी, सतीश यादव गौरव त्रिवेदी, अनिल त्रिवेदी, सुमित पाण्डेय, जनार्दन सिंह यादव, अनुज पाल, मनीष त्रिवेदी, विनोद अवस्थी, मोनू पाण्डेय, रवी द्विवेदी, जय राम कमल, धर्मवीर सिंह , रामनरेश कमल, ज्ञानेश गुप्ता, ज्ञानेंद्र मिश्रा, ईशू सिंह, आनंद सिंह, प्रमोद कश्यप, अशोक गौतम, राम नरेश कमल, जयनारायण राठौर, शिव कुमार, शिववीर सिंह, अजय पाल सिंह, अंशू सिंह, मुकेश, अमित प्रताप सिंह मौजूद रहे।

About sunaadadmin

Check Also

डीएम 21 सितंबर को तहसील रसूलाबाद में सुनेगे शिकायतें

कानपुर देहात 18 सितंबर 2024।शासन के निर्देशों व जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में अपर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *