लखनऊ,09 जनवरी 2024। अयोध्याधाम में बहुप्रतीक्षित श्रीरामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अवकाश घोषित किया। साथ ही इस विशेष अवसर को ‘राष्ट्रीय उत्सव’ की संज्ञा देते हुए उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को प्रदेश में मदिरा की दुकानें बंद रखी जाएं।
Check Also
डीएम की अधिवक्ताओं से हुई बातचीत,मांगों पर अड़े अधिवक्ता
कानपुर देहात,01,अप्रैल 2025।चेंबर गिराए जाने के चलते मैथा तहसील में छह दिन से हड़ताल पर …