नायब तहसीलदार व एमजे, तहसील मैथा बलवंत हत्याकांड के मजिस्ट्रीयल जांच हेतु पक्षकारों के बयान व साक्ष्य करेंगे संकलित –
बृजबिहारी द्विवेदी
मैथा,कानपुर देहात,09 जनवरी 2024। महेंद्र कुमार उप जिला मजिस्ट्रेट वर्तमान समय में अस्वस्थ होने के कारण मेडिकल अवकाश पर हैं जिसके कारण जिला मजिस्ट्रेट कानपुर देहात के निर्देशानुसार बलवंतसिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी सरैया लालपुर थाना शिवली के मृतक होने की घटना की मजिस्ट्रीयल जांच उपजिलाधिकारी मैथा जितेंद्र कटियार को सौंपी गई है। उक्त मजिस्ट्रीयल जांच को समय से पूर्ण किए जाने हेतु उपजिलाधिकारी जितेंद्र कटियार ने सहयोग हेतु नायब तहसीलदार अनिल चौधरी व आशीष दत्त मिश्रा एमजे तहसील मैथा को नामित किया है जो उपजिलाधिकारी जितेंद्र कटियार के निर्देशन में उक्त प्रकरण से संबंधित पक्षकारों के बयान एवं साक्ष्य प्राप्त करेंगे।