कानपुर देहात,07 जनवरी 2024। कोतवाली के दरोगा मोहम्मद हासिक ने दो दिन में तीन अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। हल्का के दरोगा मोहम्मद हासिक ने कन्नौज के गांव सहनापुर के विशाल पुत्र शेर सिंह व थाना तिर्वा मुहल्ला बौद्धनगर का समीर पुत्र आसिफ को चोरी की बाइक ले जाते समय शुक्रवार को पकड़ा गया। जब कि शनिवार को केशरीनिवादा के करिया को एक किलो गांजा के साथ पकड़ने से सफलता हासिल की।
Check Also
अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम
*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …