कानपुर,06 जनवरी 2024। नए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने शनिवार को पत्रकारों को बुलाकर मुलाकात की। शहर के सिस्टम के सुधार पर चर्चा हुई।घटना कवरेज के दौरान कैसे पुलिस पत्रकारों का सहयोग करे। और कैसे सामजस्य बना रहे। पत्रकारों ने सुझावो के साथ समस्याएं भी गिनाई। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पत्रकारों की दिक्कतें दूर की जाएंगी। और सुधार की हर संभव कोशिश की जाएगी। पुलिस आफिस में बने प्रेसरूम का कायाकल्प किया जाएगा। इस दौरान दौरान जॉइन्ट पुलिस कमिश्नर आनंद तिवारी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस वाजपेयी के अलावा सभी प्रमुख अखबारों के प्रतिनिधि पत्रकार मौजूद रहे।
सुधार के दिख रहे हैं आसार
नए सीपी अखिल कुमार की शैली देखकर सुधार के आसार दिखाई दे रहे हैं। और कुछ समय में इसका असर दिखाई भी पड़ने लगेगा। अपना कानपुर सुरक्षित बने। और सड़कों पर जाम से मुक्ति मिले। यह बहुत जरूरी है।