कन्नौज से बाइक चुराई शिवली में पकड़े गए आरोपी
कानपुर देहात,05जनवरी 2024। कन्नौज के सरायमीरा से एक दिन पहले बाइक चोरी कर बेचने जा रहे दो आरोपियों को शिवली पुलिस ने शुक्रवार को पकड़ लिया।
इंस्पेक्टर शिवनारायन सिंह ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर दरोगा मोहम्मद हासिक पुलिस बल के साथ नयापुरवा गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। उसी समय बिना नंबर वाली बाइक से आए दो बाइक सवार को रोका गया।उन्होंने भागने का प्रयास किया। दौड़ा के पकड़ लिया गया। जांच करने पर बाइक चोरी की निकली। आरोपी कन्नौज के गांव सहनापुर के विशाल पुत्र शेर सिंह व दूसरा थाना तिर्वा मुहल्ला बौद्धनगर का समीर पुत्र आसिफ जिनके कब्जे से चोरी की गई बिना नंबर प्लेट की चोरी की बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बाइक कन्नौज के मोहल्ला सरायमीरा बजरिया जीटी रोड के अरुण कुमार बाजपेई की है। जो गुरुवार दोपहर में चोरी की थी। कोतवाली कन्नौज में मुकदमा पंजीकृत है।
मोहम्मद हासिक की टीम ने दबोचे बाइक चोर
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मोहम्मद हासिक,मुख्य आरक्षी दिलीप सिंह,आरक्षी अनुज सिंह ,सुमित शामिल रहे।