सुनाद न्यूज,01जनवरी 2024।भारत ने नए वर्ष के पहले दिन की बड़ी शुरुआत शुरुआत एक ब्लैक होल के बारे में जानकारी जुटाने के लिए उपग्रह भेज कर की है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के इस पहले एक्स-रे पोलरीमीटर उपग्रह यानी ‘एक्सपोसैट’ को रॉकेट पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी) सी 58 से
सुबह 9.10 बजे लॉन्च किया। इस रॉकेट का यह 60वां मिशन है। इस मिशन में एक्सपोसैट के साथ साथ 10 अन्य उपग्रह भी पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किए जायेंगे।
Check Also
आईसीसी अब जय शाह के हाथ
आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह(36) होगे। उनको निर्विरोध चेयरमैन चुना गया। एक दिसंबर को …