कानपुर,28 दिसंबर 2023। कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उस समय नाराज हो गई। जब कुछ छात्रों ने अनुशासनहीनता दिखाते हुए शरारत करना शुरू कर दिया। इस पर राज्यपाल व कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि माफी चाहती हूँ,लेकिन आप लोग गम्भीर नहीं हैं। क्या आपको सिखाया नहीं गया है। इतना कहते ही हाल में सन्नाटा छा गया। बाद में छात्र छात्राओं को डिग्री देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए । समारोह में 599 छात्र छात्राओं को उपाधियां दी गई।
पहली बार छात्रों को डीजी लॉकर के माध्यम से डिग्री
पहली बार छात्रों को डीजी लॉकर के माध्यम से डिग्री प्रदान की गई। कृषि पर आधारित एक बुक का भी अनावरण किया। मुख्य अतिथि नाबार्ड के पूर्व अध्यक्ष जीआर चिंताला और राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख मौजूद हैं।