बृजबिहारीद्विवेदी/सुनाद न्यूज
मैथा कानपुर देहात,22 दिसंबर 2023। गुरुवार को रामजानकी महाविद्यालय में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में महिला कल्याण एवं बालविकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने मैथा पीएचसी प्रभारी डा सिद्धार्थ पाठक को अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक व लगन से करने पर उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया। डा पाठक को सम्मानित किये जाने पर एचइओ गजेन्द्र सिंह, डा प्रशांत पाण्डेय, बीपीएम राकेश कुमार , सौरभ अवस्थी, डा प्रीती सचान, एएनएम सुनीता मिश्रा, अनुपमराय, नूरीन पीटर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी।