उपकरण पाकर खुश दिखे दिव्यांग

राम जानकी महाविद्यालय में दिब्यांगजन हेतु सहायक उपकरण शिविर का हुआ आयोजन —

इसी के साथ हर समस्या का समाधान हेतु विभिन्न विभागों ने लगाये कैम्प–

बृजबिहारीद्विवेदी

कानपुर देहात,21दिसंबर 2023। सदर विधायक व महिला कल्याण बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला की पहल पर गुरुवार को मैथा तहसील स्थित राम-जानकी महाविद्यालय बैरी असई में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत एल्मिको द्वारा दिब्यांगजनों हेतु निशुल्क सहायक उपकरण शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 132 पूर्व चिंहित दिब्यांग जन लाभार्थियों को लगभग 17 लाख रुपए के मोटराइज्ड ट्राइसाइकिलें, ट्राइसाइकिलें, फोल्डिंग व्हील चेयरें , वाकर, वैसाखि‌यां, एलडीएल किट, कान की मशीन, कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स, सुगम्य केन वितरित किए गये। शिविर महिलाओं की विशेष भूमिका में आयोजित किया गया। शिविर में 34 महिला दिब्यांग लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त हुआ। सहायक उपकरण पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे उन्होंने राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की।

इसी के साथ रामजानकी महाविद्यालय में ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल‌बिहारी बाजपेई जी के जन्मदिन 25 दिसंबर को सुशासन दिवस को समर्पित कार्यक्रम के तहत भव्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी विभागों के द्वारा कैम्प लगाकर विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी व समस्याओं का मौके पर निदान किया गया। इसी के साथ विकसित संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विकास खण्ड मैथा के 22 ग्राम सभाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लाभार्थियों को दी गई। क्षेत्र के श्रमिकों के लिए श्रमिक कार्ड भी श्रम विभाग द्वारा बनाए गए।

गोद भराई के साथ ही किट का विवरण कराया गया

बालविकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई का कार्यक्रम किया गया जिसमें राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला व सीडीओ लक्ष्मी एन ने सहभागिता निभाई। इसी के साथ 15 आंगनबाड़ी केंद्रों हरिकिशनपुर, जुगराज पुर बिठूर, टोंडरपुर, हृदयपुर बैरी, सरैया, बढइनपुरवा, भुजपुरा, रास्तपुर, बरार, फत्तेपुर , आंट, अनूपपुर, केसरी नेवादा, औंगी, ढिकिया आदि केन्द्रों हेतु किट वितरित की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव ने विभाग द्वारा दी जा रही योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

अभ्युदय कोचिंग का फीता काटकर किया शुभारंभ

रामजानकी महाविद्यालय के प्रथम तल पर क्षेत्र के होनहार बच्चों के लिए अभ्यूदय कोचिंग की निःशुल्क शुरुआत गुरुवार को ही की गई जिसका राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला व सीडीओ लक्ष्मी एन ने फीता काटकर शुभारंभ किया। कोचिंग सेंटर की शुरुआत होने से क्षेत्र के बच्चों को आगे की पढ़ाई व प्रतियोगात्मक परीक्षा में सफलता मिलेगी। विकास खण्ड में कार्यरत तीन महिला स्वयं सहायता समूहों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। बीडीओ कमलेश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व चाभियां सौंपी गई। शिविर में स्वास्थ्य मेले का भी आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र से आये हुए लोगों का मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गई तथा दवाइयों का वितरण एवं परामर्श दिया गया। माडल जूनियर हाईस्कूल सरैया लालपुर, प्रखर प्रतिभा इण्टर कालेज सहित क्षेत्र के कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया । राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने आये हुए लोगों को देश‌ व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी सरकार आपकी हर समस्यायों का समाधान आपके द्वार पर ही करने को कृतसंकल्पित है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने किया प्रतिभाग

इस मौके पर प्रमुख रूप से सीएमओ एके सिंह, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, एसडीएम जितेंद्र कटियार, जिला कृषि अधिकारी उमेश गुप्ता, डा सिद्धार्थ पाठक, बीडीओ कमलेश कुमार, बीइओ एसके प्रेमी, एडीओ आईएसबी संजय मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नैन्सी कौशल, एएनएम सुनीता मिश्रा,प्रधान संघ अध्यक्ष संजय सिंह चन्देल, बीपीएम राकेश कुमार, प्रभारी सीडीपीओ सुमन लता, पूजा यादव, विमला, गौरव शुक्ला, निष्ठा शुक्ला,टीटू शुक्ला, रामजी मिश्रा, आशीष अग्निहोत्री, धर्मेंद्र कुशवाहा,अंकित द्विवेदी एडवोकेट,भानू द्विवेदी, निर्मला त्रिपाठी, कृष्णा गौतम, बउआ पाण्डेय, आर के मिश्रा, अजय अवस्थी, नीरज कुमार, नेहा मिश्रा, आईसी तिवारी, सत्येन्द्र यादव, मधुलिका पाण्डेय, नीलम चौहान, अखिलेश राठौर मौजूद रहे।

About sunaadadmin

Check Also

अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम

*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *