लखनऊ,21दिसंबर 2023।अयोध्या में मंदिर स्थल पर निर्माण कार्य का जायजा गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया। और हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद रामलला के दरबार में जाकर दर्शन किए।साथ ही अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक भी की। मालूम हो कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। उसके पहले हवाई अड्डे का भी उदघाटन होना है। जिसको लेकर जोरशोर से तैयारियां की रही हैं।
Check Also
बाबा भोले का निवास कैलाश
आओ जाने भोला बाबा के निवास कैलाश पर्वत के बारे में– कैलाश पर्वत 6714 मीटर …