तहसीलदार ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का परखा बौद्धिक स्तर
बृजबिहारी द्विवेदी/सुनाद न्यूज
मैथा,कानपुर देहात,21 दिसंबर 2023 । मैथा विकास खण्ड के आंगनबाड़ी केंद्र माण्डा चतुर्थ का तहसीलदार पवन कुमार ने बुधवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनका बौद्धिक स्तर परखा। बच्चों ने उन्हें भावगीत व गिनती, पहाड़ा, अंग्रेजी वर्णमाला को पढ़कर सुनाया बच्चों का बौद्धिक स्तर देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया तथा उन्हें पुरस्कृत किया।
पत्रकार विधिक वेलफेयर एसोसिएशन ने केंद्र को लिया है गोद
उक्त केंद्र को पत्रकार विधिक वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष गीतेश कुमार अग्निहोत्री ने संगठन की तरफ से महिला कल्याण एवं बालविकास पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला व डीएम कानपुर देहात की संस्तुति पर गोद लिया है। संगठन द्वारा समय-समय पर केन्द्र के उन्नयन व विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। बच्चों को कापी, किताब, स्लेट, स्कूली बैग , पेंसिल बाक्स का वितरण व स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। 20 दिसंबर बुधवार को भी संगठन अध्यक्ष व तहसीलदार के सहयोग से केंन्द्र पर मौजूद बच्चों को पेंसिल बाक्स, रबड़, कटर , चार्ट का वितरण किया गया। इसी के साथ जनपद में चयनित लर्निंग लैब आंगनबाड़ी केंद्रों में इस केंन्द्र को भी शामिल किया गया है। जिससे इस के न्द्र पर आने वाले बच्चों व अन्य लाभार्थियों को समुचित लाभ प्राप्त हो सके। गीतेश कुमार अग्निहोत्री ने कहा संगठन का उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चों का सर्वांगीण विकास होना है । इसी के साथ केन्द्र पर पंजीकृत गर्भवती धात्री महिलाओं का नियमित टीकाकरण व जांचों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सहभागिता से स्वास्थ्य लाभ की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस मौके पर कानूनगो सुरेन्द्र सिंह, लेखपाल हर्षित त्रिपाठी कार्यकत्री रीना द्विवेदी, सहायिका चन्द्रमुखी रणविजय सिंह प्रधानाध्यापक राजवीर सिंह, पूनम मिश्रा, तूलिका द्विवेदी, मनोरमा मौजूद रही।