आपका जीवन अमूल्य,जहरीली शराब के सेवन से बचे

कानपुर देहात 20 दिसंबर 2023।क्रिसमस एवं नववर्ष के अवसर पर आसामाजिक तत्वों द्वारा अवैध मदिरा, रेवटी फाइड स्प्रिट, डिनेचर्ड स्प्रिट तथा मिथाइल एल्कोहल की बिकी की प्रबल सम्भावना रहती है।जिला आबकारी अधिकारी नीरेश पालिया ने बताया कि अवैध स्थानों/अड्डों से खरीदी गई शराब में मिथाइल एल्कोहल भी मिला हो सकता है।जो घातक विष है, जिसकी थोडी भी मात्रा पीने से ही आदमी अंधा हो सकता है। तथा जान भी जा सकती है। आपका जीवन अमूल्य है, सस्ती शराब के चक्कर में अपनी जान न गवायें। इसलिये अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये किसी भी दशा में अवैध स्थानों एवं अड्डो से खरीद कर शराब का सेवन न करें। मदिरा का सेवन अधिकृत आबकारी दुकानों से ही सील लगी बोतल खरीद कर करें।

जहरीली मदिरा के निर्माण तस्करी एवं विक्रय की सूचना यहां दीजिए

अवैध रूप से जहरीली मदिरा के निर्माण तस्करी एवं विक्रय की सूचना निम्नांकित दूरभाष / मोबाइल नम्बरों पर दी जा सकती है:- जिला आबकारी अधिकारी-कानपुर देहात- 9454465671, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 डेरापुर 9936604791, आबकारी, निरीक्षक क्षेत्र-2 भोगनीपुर- 8318563230, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 अकबरपुर-9454466315, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4-सिकन्दरा-9453495209, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 रसूलाबाद-9455145007, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 मैथा – 9528077949 जिला आबकारी अधिकारी कानपुर देहात द्वारा बताया गया कि लाइसेंस प्राप्त किये बगैर आयोजनों / समारोहों में मदिरा का उपभोग करने पर विधिक कार्यवाही / दण्ड के भागी भी बन सकते है।

 

About sunaadadmin

Check Also

डॉक्टर एमके अंसारी ने शिवली के स्वास्थ्य शिविर में देखे मरीज

शिवली कस्बे के रामेश्वर पब्लिक स्कूल में सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य  कैंप का  किया गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *