कानपुर देहात,17दिसंबर 2023। लूट की दो घटनाओं का खुलासा करने पर शिवली कोतवाली के पुलिसकर्मियों का कस्बा के उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने स्वागत किया।
कोतवाली शिवली में रविवार की शाम स्वागत समारोह आयोजित किया गया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमाकांत अग्निहोत्री ने कहा की लगातार हुई लूट की दो घटनाओं से आम लोग भयभीत हो गए थे। पुलिस ने अपराधियों को पकड़कर जेल भेजा। जिससे आम लोगों का भय दूर हुआ है।
इन पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित
इंस्पेक्टर शिवनारायन सिंह,इंस्पेक्टर क्राइम राजेपाल सिंह,मैथा चौकी प्रभारी रामसिंह,कस्बा प्रभारी कृपाल सिंह, हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह,कांस्टेबल सत्यवीर,सिंह,अंकित तोमर,प्रदीप कुमार,राजेश कुमार का व्यापारियों ने माला,अंगवस्त्र पहनाने के साथ मुंह मीठा कराकर स्वागत किया।
बड़ी संख्या में व्यापारियों की रही मौजूदगी
इस मौके पर रजनीश वैश्य,टीटू गुप्ता,सोनू यादव,मोनू चंदेल,मुकेश सैनी,दीपू पांडेय,रोहित कुशवाहा,रोहित सोनी,श्याम गुप्ता,शिवम अग्निहोत्री मौजूद रहे।