रनियां,कानपुर देहात, 17 दिसंबर 2023।सर्दी में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी है।ऐसे में समाजसेवी आगे बढ़कर आ रहे हैं।और लोगों को कंबल व साल का वितरण शुरू कर दिया है। वहीं रविवार को समाजसेवी पप्पू चंदेल ने समाचार पत्र वितरक डालचंद तिवारी को साल पहनाकर सम्मानित किया। और कहा कि आपके माध्यम से अखबार में प्रकाशित होने वाली खबरें प्राप्त होती हैं।सुबह-सुबह सर्दियों में आपके द्वारा की जाने वाली मेहनत वास्तव में सराहनीय है बताते चलें की रनिया निवासी समाज सेवी पप्पू चंदेल सर्दियों में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करते हैं।और अलाव भी जलवा कर लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य करते हैं। रविवार को वरिष्ठ समाचार पत्र वितरक डालचंद तिवारी को सर्दी के चलते शाल उड़ाकर सम्मानित कर मानवता का परिचय दिया।
राममिलन शर्मा/सुनाद न्यूज