रनियां,कानपुर देहात,15 दिसंबर 2023।थाना क्षेत्र के चिरौरा में एक युवक ने गुरुवार देर रात घर का दरवाजा खोलने रहा युवक करंट की चपेट आ गया। गंभीर हालत में युवक को उपचार हेतु परिजन जिला अस्पताल ले गए।डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिरौरा निवासी अजीत (30) गांव में रह कर कृषि का काम करता था। देर रात वह बाथरूम का दरवाजा खोल रहा था। तो घर के बाहर लगे मीटर में सप्लाई का तार दरवाजे में छूने के बाद दरवाजे में करेंट लग झुलस गया। यह देख भाई सतीश अजीत को लेकर रायपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। डाक्टर ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में मौजूद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार का टूटा सहारा,परिजनों का रो रोकर हो गया बुरा हाल
घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया मां राजाबेटी के साथ बहन और भाई सतीश और राधा किशन पत्नी सुमन देवी ,दो बेटी व एक बेटा सूरज 04 वर्ष,किरण 03 वर्ष व तनू 02, वर्ष का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
मृतक के परिवार को हर संभव मदद की जाएगी-रणविजय सिंह,तहसीलदार
परिजनों ने सूचना रनिया पुलिस को दी। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक देवेंद्र पाल ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने सदर तहसील दार रणविजय सिंह ने बताया कि प्रशासन स्तर से मृतक के परिवार को हर संभव मदद की जाएगी।