राममिलन शर्मा/सुनाद न्यूज
रनियां,कानपुर देहात 15दिसंबर 2023।रनिया मैथा मार्ग पर सुबह 8:00 से शाम 8:00 बजे तक ओबर लोड वाहनों की आवाजाही पर काफी समय से रोक लगी है। लेकिन ऐसे में रात समय ओवरलोड वाहन इस रोड से निकलते हैं। और सुबह गिट्टी मौरम की गाड़ियां खाली करके वापस आते हैं।ऐसे में रोड में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है गुरुवार को यहां पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने कई वाहनों के चालान काटे तथा उन्हें सख्त हिदायत दी।बताते चले की काफी लंबे समय से रनिया मैथा मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक वर्जित है। फिर भी रात समय ओवरलोड वाहन निकलते हैं। गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस सख्त दिखाई दी। और कई वाहनों के चालान भी काटे इस संबंध में यातायात निरीक्षक राम गोविंद मिश्रा ने बताया कि रनिया मैथा मार्ग पर सुबह 8:00 से शाम 8:00 तक भारी वाहनों की आवा जाही पर रोक है।लेकिन कभी कभी अचानक मैथा की ओर से कुछ भारी वाहनों का आवागमन हो जाता है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस द्वारा उन्हें सख्त हिदायत दी जा रही है। तथा चालान भी काटे जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि नो एंट्री पर इस समय भारी वाहनों पर प्रवेश वर्जित है।