परसौली के दंगल में महिला पहलवानों ने आजमाए दांवपेंच

प्राचीन मेला में प्रति वर्ष दंगल का किया जाता है आयोजन

कानपुर देहात,09 दिसंबर 2023।रनियां के परसौली गांव में रिंद नदी किनारे बजरंग आश्रम में चल रहे प्राचीन मेले में शुक्रवार को मेला कमेटी की ओर से विशाल दंगल आयोजित किया गया। इस दौरान पहुंचे पहलवानों ने कुश्ती में अपना दमखम दिखाया।

कई मंदिरों के महंत मेला पहुंचे,दिया आशीष

मैथा तहसील के मैथा रनियां मार्ग पर परसौली गांव में बीते गुरुवार को प्राचीन मेले का शुभारंभ हुआ। मेला कमेटी के व्यवस्थापक अंजनी यादव की देखरेख में शुक्रवार को दंगल आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पधारे पनकी मंदिर के महंत कृष्णदास जी महाराज ने पहलवानों का हांथ मिलवा कर इसका शुभारंभ कराया। उनके साथ सिद्धनाथ मंदिर के महंत अरुणपुरी व शोभन मंदिर के विनोदानंद भी मौजूद थे।

कई प्रदेशों के पहलवान दंगल में पहुंचे,आजमाए दांव

पहलवानों की पहली कुश्ती योगेन्द्र मैनपुरी व नितिन मथुरा के बीच हुई। जिसमें नितिन ने योगेन्द्र को हराकर जीत हासिल की। इसके बाद 5100 रुपए की कुश्ती पागल बाबा अयोध्या व प्रशांत राजस्थान के मध्य हुई, जिसमें पागल बाबा ने जीत हासिल की। इसके अलावा इंद्रजीत दतिया मध्य प्रदेश व शाहरुख फिरोजाबाद के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें इंद्रजीत विजयी रहे। दंगल में महिला पहलवानों ने भी अपने दांव-पेंच दिखाएं। इस दौरान मैथा की पूर्व ब्लाक प्रमुख रंजू यादव, अंजनी यादव, सहित पूर्व सांसद राजाराम पाल, रामकिशोर दिवाकर, विष्णु कुमार गुप्ता, मनीष कमल, अर्जुन यादव, पवन यादव, बीनू यादव रहे।

गीतेश अग्निहोत्री/रोहित त्रिपाठी-सुनाद न्यूज

About sunaadadmin

Check Also

पहले टी20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को रौंदा

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बांग्लादेश को पहले टी-20 में रौंद कर विजयी रथ आगे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *