कानपुर देहात,03 दिसंबर 2023।शिवली कोतवाली के मुगरा गांव के पास सड़क किनारे स्थापित हनुमान प्रतिमा को शुक्रवार की रात को अराजक तत्वों ने खंडित झाड़ियों में फेंक दिया। प्रतिमा खंडित होने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।और आरोपियोकी मांग करने लगे। पुलिस के समझाने पर ग्रामीण मान गए।
कोतवाली की औनहा चौकी के मुगरा गांव के गहरा सखरेज मार्ग किनारे ग्रामीणों ने दस वर्ष पहले हनुमान प्रतिमा रखवाई थी। शुक्रवार की रात अराजकतत्वों ने प्रतिमा को खंडित कर पास की झाड़ियों में फेंक दिया। सुबह किसान खेतों पर गए। मंदिर में रखी प्रतिमा नही दिखी। मौके पर जाने पर प्रतिमा टूटी मिली। प्रतिमा टूटने की खबर फैलते ही मुगरा, बरियननिवादा,मझिहार, खुमाननिवादा,भोलानिवादा,औनहा के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना पर औनहा पुलिस पहुंच गई। पुलिस से ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ने की मांग की। काफी देर तक जद्दोजहद के बाद इंस्पेटर के समझाने पर ग्रामीण मान गए। और पत्थर की खंडित प्रतिमा को गंगा में विसर्जित कर दिया।
अराजक तत्वों पर होगी कड़ी कार्यवाई-इंस्पेक्टर एसएन सिंह
इंस्पेक्टर शिवनारायन सिंह ने बताया कि अराजकतत्वों ने हनुमान प्रतिमा खंडित कर दी। जांच की जा रही है। खंडित प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा लगेगी। आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
दस वर्ष पूर्व ग्रामीणों ने रखवाई थी प्रतिमा
कानपुर देहात। दस वर्ष पूर्व गहरा सखरेज मार्ग के मुगरा गांव के पास हनुमान प्रतिमा स्थापित कराई थी।ईंटों को रखकर उसी पर प्रतिमा रखी गई थी। पूर्व प्रधान प्रवीन राजपूत,चंद्रशेखर वर्मा,कृपाल सिंह,रामगोपाल, हरीराम ने बताया कि मुगरा गांव के पास सड़क पर कई दुर्घटनाएं होने व कुछ की मृत्यु होने के बाद करीब दस वर्ष पूर्व हनुमान प्रतिमा रखवाई गई थी।