कानपुर देहात,01दिसंबर 2023।शिवली कस्बा में खुले इफको बाजार में नवंबर माह में 1420 बोरी डीएपी की बिक्री की गई है। साथ ही 180 बोतल नैनो डीएपी व 80 बोतल नैनो यूरिया की बिक्री की गई। नैनो डीएपी व नैनो यूरिया बिक्री में रिकार्ड बिक्री है। इफको बाजार शिवली के कर्मियों की मेहनत रंग लाती दिख रही है। किसानों ने बताया की नैनो डीएपी व नैनो यूरिया के उपयोग से उपज सही हो रही है। और उर्वरक खरीद में पैसा भी बच रहा है। इफको बाजार में इस समय 550 यूरिया बोरी मिली है। स्टाक में 380 बोरी उपलब्ध है। इफको बाजार के विक्रय अधिकारी अभिषेक पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि नैनो यूरिया व नैनो डीएपी के लिए किसानों को फायदे बताते हैं। जिससे किसान दोनो का उपयोग बढ़ा रहे हैं।
By-Geetesh agnihotri/sunaad news