उपकरण पाने के लिए 32 चयनित, 14 लोगों के दिव्यांग कार्ड जारी

कानपुर देहात,01दिसंबर 2023।शिवली के बैरी असई में गुरुवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया।दिव्यांगजनों को उपकरण उपलब्ध कराने के लिए 32 लोगों का पंजीकरण किया गया। साथ ही चौदह दिव्यांगों का दिव्यांग कार्ड बनाए गए।

राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला का प्रयास,दिव्यांगों को मिली राहत

महिला कल्याण बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभाशुक्ला के प्रयास से मैथा तहसील के राम जानकी महाविद्यालय बैरी असई मे दिव्यांगजनों को उपकरण उपलब्ध कराने हेतु गुरुवार को एल्मिको के सहयोग से दिव्यांग चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 32 लाभार्थियों को उपकरण उपलब्ध कराने हेतु टीम द्वारा चिन्हित किया गया।

डा राजकिशोर के नेतृत्व में मेडिकल बोर्ड ने किया परी क्षण,दिव्यांग कार्ड किए जारी

नोडल अधिकारी दिव्यांग बोर्ड डा राजकिशोर,नेत्र परीक्षक योगेश शुक्ला,हड्डी रोग विशेषज्ञ राम कुमार गौतम,ईएनटी आरके चौबे,रत्नेश बाजपेई,संदीप पांडेय की टीम ने चौदह दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया।जिसमें नौ लोगों के दिव्यांग कार्ड जारी किए गए। जिन लाभार्थियों को उपकरण देने हेतु चिंहित किया गया है। उन्हें उनकी दिव्यांगता के अनुसार ही सहायक उपकरण अति शीघ्र उपलब्ध कराए जाएंगे‌। इस मौके पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुरभि श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार अनिल कुमार एडीओ आईएसबी संजय मिश्रा, टीटू शुक्ला, शशिकांत अग्निहोत्री मौजूद रहे।

Geetesh agnihotri/sunaad news

About sunaadadmin

Check Also

डॉक्टर एमके अंसारी ने शिवली के स्वास्थ्य शिविर में देखे मरीज

शिवली कस्बे के रामेश्वर पब्लिक स्कूल में सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य  कैंप का  किया गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *