सत्रह दिनों से फंसे मजदूरों का बाहर निकलना शुरू
सीएम पुष्कर धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह मौके मौजूद
मजदूरों को सत्रह दिन बाद बचाकर बाहर निकलने में रचा इतिहास
सुनाद न्यूज, 28नवंबर 2023(राष्ट्रीय कवरेज)।उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सत्रह दिनों से फंसे मजदूरों का मंगलवार की रात तक निकलना शुरू हो गया।सुरंग से नौ मजदूर बाहर निकाले गए हैं। सीएम पुष्कर धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने मजदूरों के बाहर आने पर हालचाल जाने। और उनका स्वागत किया।बाहर निकले मजदूरों का हेल्थ चेकअप किया जा रहा है। मालूम हो टनल खुदाई के दौरान टनल के धंसने से 41मजदूर उसमें फंस गए थे।