कानपुर देहात,24नवंबर 2023। बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की दीवानगी शुक्रवार को कानपुर नगर से लेकर कानपुर देहात के पवनतनय आश्रम में दिखाई दिया। हजारों भक्त कई घंटे उनके इंतजार में बैठे रहे। धीरेंद्र शास्त्री ने आते ही इसके लिए भक्तों से माफी मांग ली। उन्होंने इस मौके पर कहा कि कलियुग के देवता हनुमान जी है। उनकी शरण में जाने से सारे काम बनते हैं। कहा कि दुनियां भगवान श्रीराम के बिना नही चलती है। और भगवान श्रीराम हनुमान जी के बिना नही चलते हैं। इस मौके पर आश्रम के महंत गोपाल आनंद जी महाराज मौजूद रहे।
हिंदू राष्ट्र की रंजीतपुर से भरी हुंकार, कहा रामचरितमानस जलाने वालों का होगा विरोध
चर्चित संत बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने रंजीतपुर के पवन तनय आश्रम में भक्तों के बीच हिंदू राष्ट्र के लिए भक्तों के बीच हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि आप सब भक्त हमारा साथ दो,हम आपको हिंदू राष्ट्र देंगे। बागेश्वर पीठाधीश्वर शुक्रवार की शाम रंजीतपुर के पवनतनय आश्रम मंदिर में भक्तों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कलियुग के देवता हनुमान जी हैं। साथ ही हनुमान चालीसा को चौपाई सुनाते हुए कहा की चारो जुग प्रताप तुम्हारा,है परसिद्ध जगत उजियारा। उन्होंने आगे कहा कि हनुमान जी ने सुग्रीव को राजा बनवाया,विभीषण को राजा बनवाया और भगवान राम को राजा बनवाने में सहायक रहे। उन्होंने कहा की रामचरित मानस का विरोधकर प्रतियां जलाने वालों की ठठरी जले। और राम विरोधियों को खुले आम ललकारते रहते हैं। कहा बीमारी दूर करने के लिए हनुमान चालीसा की चौपाई नाशे रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा। का जाप करने की सलाह दी। इस मौके पर सुनील शुक्ला, नहरीबरी आश्रम के महंत विनोद मिश्रा, रामू त्रिपाठी,संजीव दीक्षित,भूपेंद्र सिंह,विनोद अवस्थी मौजूद रहे।
शोभन सरकार को किया नमन,पवन तनय आते जाते रहा करो
शोभन मंदिर के संत रहे गोलोकवासी शोभन सरकार को धीरेंद्र शास्त्री ने याद कर नमन किया। कहा वह यहां भी विराजमान हैं। शोभन सरकार को उनके धार्मिक व सामाजिक कार्यों के चलते भक्त अभी भी उन्हें याद करते हैं।
शीघ्र लगेगा दिव्य दरबार,हनुमान कथा भी होगी
बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अप्रैल महीने में रंजीतपुर के पवन तनय आश्रम में उनका कार्यक्रम कतिपय पर कारणों से निरस्त हो गया था। अब शीघ्र ही यहां पांच दिवसीय हनुमान कथा व दिव्य दरबार का आयोजन किया जाएगा
कानपुर वासियों का प्रेम देखकर कथा का समय शीघ्र ही निकल जाएगा। उन्होंने भक्तों की सामूहिक अर्जी लगाई। और नियम भी बताए। कहा कि बागेश्वर बालाजी उनके हर विपरीत परिस्थिति में साथ खड़े मिलेगे।
अधिकारी भी व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए रहे मुस्तैद
बागेश्वर पीठाधीश्वर के रंजीतपुर के पवन तनय आश्रम शुक्रवार को आने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में भक्त आश्रम परिसर व बाहर जुट गए। भीड़ उमड़ने को लेकर एएसपी राजेश पांडेय, सीओ शिव ठाकुर,इंस्पेक्टर शिवनारायन,इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम सहित जिले के अलावा आसपास का फोर्स भी लगाया गया। एडीएम अमित राठौर,एसडीएम जितेंद्र कटियार,तहसीलदार पवन कुमार, प्रशिक्षु एसडीएम शुभेंद्रु भी मौके पर मौजूद रहे।
Geetesh agnihotri/sunaad news