कानपुर देहात 22 नवंबर 2023। जिले के पुलिस कप्तान बीबीजीटीएस मूर्ति ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए कई थाना प्रभारी के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। वह कुछ को नई तैनाती दी है। रसूलाबाद के थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह को मंगलपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। जबकि पुलिस लाइन से मुकेश कुमार सोलंकी को रसूलाबाद की कमान थमाई गई है। इसी तरह पुलिस लाइन से अजय पाठक को थाना रूरा व महेश कुमार को थाना गजनेर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। एसपी ने बताया की सभी को तत्काल चार्ज लेने के निर्देश दिए गए हैं।
Check Also
सीडीओ के दिवस से गायब दो अधिकारी,लगेगी क्लास
मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील मैथा में सुनी जन समस्याएं एवं समस्याओं का कराया निस्तारण …