शिवली, 28अक्टूबर 2023। हरदियानाला गांव से स्टेट हाइवे को मिलाने वाली सड़क खड़ंजा डालकर पक्की बनाई जाएगी। शुक्रवार को सड़क बनाने के लिए भूमि पूजन किया गया। पांडव नदी में बाढ़ आने पर सड़क बाईपास का काम करेगी। जिससे गांव व आसपास के ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी।
हरदियानाला गांव से स्टेट हाइवे शिवली रसूलाबाद रोड पर नयापुरवा के सामने मिलने वाली बारह सौ मीटर रोड आजादी के इतने दिनों बाद भी कच्ची पड़ी हुई है। इस कच्ची सड़क को पक्की बनवाने के लिए ग्रामीण कई सालों से मांग कर रहे थे। शुक्रवार को जिला पंचायत से बनवाने वाली खड़ंजा सड़क का भूमि पूजन जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामजी अग्निहोत्री ने किया। इस मौके पर बदन सिंह यादव मानसिंह,देशराज, बृजभान यादव,रमेश सिंह मौजूद रहे।