शिवली, 27अक्टूबर 2023। मैथा तहसील के सात लेखपालों की अदला बदली की गई है। जब कि कुछ को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।तहसीलदार पवन कुमार ने बताया कि लेखपाल ममता चौहान को राजस्व गांव बाराखेड़ा से कोढ़वा भेजा गया है। उत्कर्ष त्रिपाठी को कोढवा से मवैया भेजा गया है। भीखर के लेखपाल हर्षित त्रिपाठी को बलुवापुर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इसी तरह दिव्या सचान को बाराखेडा भेजा गया है। ढाकन शिवली के लेखपाल नितिन बाजपेई को हीरामन शिवली का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। धर्मेंद्र तिवारी प्रथम को मारग व धर्मेंद्र तिवारी द्वितीय को रैपालपुर के साथ बेहटा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।