इटावा, 27अक्टूबर 2023। इटावा में कानून व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए थाना प्रभारियों का स्थानांतरण किया गया है।कानपुर देहात के एसओजी प्रभारी रहे तेज तर्रार इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा को बकेवर थाने का चार्ज दिया गया है।इसी तरह अतुल कुमार सिंह को वेदपुरा,संतोष कुमार कुशवाहा को चकरनगर,राजेंद्र विक्रम सिंह को बलरई थाने का चार्ज दिया गया है एसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया की सभी को तुरंत चार्ज लेने के निर्देश दिए गए हैं।
Check Also
अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम
*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …