करीब सौ साल पुरानी बाघपुर की रामलीला में स्थानीय कलाकार करते हैं मंच
कानपुर देहात,24 अक्टूबर 2023। शिवली क्षेत्र के बाघपुर में होने वाली रामलीला करीब दो सौ साल पुरानी है। विशेष बात यह है कि इस रामलीला को स्थानीय कलाकार ही मंचित करते हैं। और कई महीने से इसकी तैयारियां शुरू हो जाती है। बनारस के तर्ज पर यहां रामलीला आयोजित की जाती है। बाघपुर में एक पखवारे तक रामलीला का आयोजन किया जाता है। और रामलीला के समापन पर भव्य राम राज्याभिषेक का आयोजन किया जाता है। स्थानीय कलाकार लीला का मंचन करते हैं
आशीष ,अक्षय,रवि शुक्ला,दुर्गेश, दिव्यांश,विनोद तिवारी,केशव नारायण,संजीव,राजन,शिवांश त् अभिनय कर रहे हैं। यह कलाकार सभी तरह का अभिनय करते हैं। दो महीने पहले से गांव के सभी इच्छुक सभी वर्ग के लोगों को रामलीला की तैयारी के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।