कानपुर, 24अक्टूबर 2023। कानपुर में रावण मंदिर आकर्षण का केन्द्र है। मंदिर वर्ष मे एक बार एक दिन के लिए भक्तो के दर्शनार्थ खुलता है।जो प्रतिवर्ष एक बार दशहरा ( विजयादशमी) को ही पूजन, अर्चन के लिए खोला जाता है।यह कैलाश मंदिर (खास बाजार) शिवाला मे स्थित है।
कानपुर इतिहास समिति से जुड़े अनूप शुक्ल के मुताबिक उन्नाव जनपद के पट्टी ग्राम निवासी रईस प० गुरुप्रसाद शुक्ल द्रारा १८५७ की क्रान्ति के बाद कानपुर मे नन्हे नवाब के मकान को अंग्रेजो से सन् १८६२ ई० मे नीलामी से खरीदा और सन् १८६९ मे कैलाश मंदिर स्थापित किया था | उनके द्वारा स्थापित तेरह मंदिरो मे सैकड़ों देव विग्रह पूजित है | प० गुरुप्रसाद शुक्ल के रिश्तेदारों द्वारा आज भी मंदिर संरक्षित है।