18 अक्टूबर को रनियां में रोजगार मेला का आयोजन 

कानपुर देहात 16 अक्टूबर 2023।शासन के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात एवं खादी ग्रामोधोग सेवा संस्थान कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्र रनियाँ कानपुर देहात के संयुक्त तत्वधान में बेरोजगारों के लिए  18 अक्टूबरर स्थान खादी ग्रामोधोग सेवा संस्थान कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्र रनियाँ कानपुर देहात में प्रातः 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।

आठ कंपनियां करेगी प्रतिभाग, कराएं पंजीकरण 

रोजगार मेले में आठ कंपनिया प्रतिभाग कर रही है। शैक्षिक योग्यता इंटर, स्नातक, आई०टी०आई० उत्तीर्ण अभ्यर्थी रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों का सेवायोजन कार्यालय का पंजीकरण आवश्यक हैं। जिसे सरल प्रक्रिया द्वारा बेवसाइट SEWAYOJAN.UP.NIC.IN से किया जा सकता है। मेला पूर्णतया निःशुल्क है।

About sunaadadmin

Check Also

शिवली की रामेश्वर आईटीआई आइए,रोजगार पाइए

शिवली के रामेश्वर आईटीआई बुधवार को गुजरात की यजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *