रैपालपुर गोशाला के दो केयर टेकर बर्खास्त, सचिव व प्रधान को नोटिस

कानपुर देहात,13 अक्टूबर 2023। ब्लाक मैथा की रैपालपुर गोशाला में दो दिन पूर्व तीन गोवंश के मरने के बाद बिना अधिकारियों को सूचना दिए कर्मचारियों ने उनके शवों को दफन कर दिया था। तहसीलदार पवन कुमार सूचना पर मौके पर गए थे।सीडीओ लक्ष्मी एन ने लापरवाही बरतने पर ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जब कि दो केयर टेकर की बर्खास्त कर दिया गया है।
सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी कमलेश कुमार व पशु चिकित्सा अधिकारी से मामले की जांच कराई।जांच में रैपालपुर गौशाला में लापरवाही पाए जाने पर ग्राम प्रधान सुमन देवी व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आकाश के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सही प्रबंधन न होने व लापरवाही के चलते तीन बीमार गोवंश की मृत्यु हो गई।समय से सूचित अधिकारियों को नही देने पर दो केयरटेकर को बीडीओ के निर्देश पर बर्खास्त कर दिया गया है। जिला विकास अधिकारी द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है। जब कि ग्राम प्रधान को का नोटिस जारी करने के लिए डीपीआरओ को निर्देश दिया गया है।अवगत कराना है कि जगदीशपुर मलासा में भी लापरवाही पाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी श्री शैलेंद्र सचान को निलंबित किया गया था तथा ग्राम प्रधान को कर्तव्य के निर्वहन में उदासीनता बरतने पर 95जी का नोटिस जारी किया गया है।

About sunaadadmin

Check Also

योगी की राज्यमंत्री ने जब चलाया फावड़ा

कानपुर देहात,13 नवंबर 2024। रनियां विधानसभा अंतर्गत ग्राम रसूलपुर गोगूमऊ में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *