प्रतिबंधित पशुओं की कटान कर,मांस बिक्री में लगे लोगों पर चला पुलिस का सोंटा

कोतवाली पुलिस ने आठ आरोपियों पर की गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई 

शिवली,02 सितंबर 2023। प्रतिबंधित पशुओं की कटान कर मांस की बिक्री में लगे अंतर्जनपदीय गिरोह के आठ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। गिरोह प्रतिबंधित पशुओं की मांस बिक्री आर्थिक लाभ के करता है। इंस्पेक्टर शिवनारायन सिंह ने बताया कि गिरोह का सरगना थाना चकेरी के चिश्ती नगर का अनवार है। उसके साथी बाबूपुरवा का अविनाश गुप्ता,उत्तरीपूरा बिल्हौर का राजेंद्र, नहरीबरी शिवली का लोकेंद्र उर्फ विकास,कुली बाजार बादशाहीनाका का नौशाद उर्फ चीफ साहब,गायत्रीनगर का तारिक, कल्यानपुर का धरमू, ढाकनपुरवा बाबूपुरवा का अफजाल अहमद हैं। यह लोग आर्थिक लाभ कमाने के लिए प्रतिबंधित पशुओं की कटान कर मांस बिक्री करते हैं।

गिरोह करीब पांच माह पूर्व लोडर में प्रतिबंधित पशुओं का मांस व सात सिरो को लोडर में लाद कर लेकर जा रहा था। कि ग्रामीण मौके पर आ गए थे। जिससे यह अपराधी मांस लदा लोडर छोड़ कर भाग गए। 16 मई औनहा चौकी प्रभारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाघपुर चौकी प्रभारी विकल्प चतुर्वेदी की जांच में इन लोगों के नाम प्रकाश में आने पर पकड़कर जेल भेजा था। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरोह का समाज में भय व आतंक है।

About sunaadadmin

Check Also

दिल्ली से गांजा लाए शिवली में पुलिस के हत्थे चढ़े

कानपुर देहात,14 नवंबर 2024। शिवली कोतवाली ने पुलिस कार सवार दो युवकों को पांच किलो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *