नुनारी बहादुरपुर समिति को प्रदेश में नंबर एक बनाना उद्देश्य धीरू कटियार
शिवली,30 सितंबर 2023। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड नुनारी बहादुरपुर में शुक्रवार को सदस्यता अभियान चलाया गया। दो सौ नए सदस्य बनाए गए। सदस्यता महाभियान में अपर आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता कानपुर मंडल विनोद पटेल के निर्देशन दो सौ नए सदस्य बनाए गए। कार्यक्रम का संचालक अध्यक्ष धीरज कुमार उर्फ धीरू कटियार ने किया। उन्होंने कहा कि नुनारी बहादुरपुर समिति को प्रदेश में नंबर एक बनाना है। इस मौके पर शैलेंद्र यादव,पूर्व प्रधान राजेश कटियार,विजय गौतम प्रधान पप्पू वर्मा,पूर्व प्रधान संजय यादव सचिव पंकज कुमार शुक्ल मौजूद रहे।