मैथा में सात दिवसीय गणेश महोत्सव का मूर्ति विसर्जन के साथ समापन

भारी तादाद में तैनात रहा पुलिस बल, बरती सतर्कता

बृजबिहारीद्विवेदी

मैथा कानपुर देहात,27सितंबर 2023। मैथा बड़ा बाजार स्थित सात दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ बुधवार को गणेश भगवान की प्रतिमा के विसर्जन गाजे बाजे के साथ पुलिस के साये में किया गया। बुढ़वा मंगल के दिन शिव तालाब मंदिर में आधा दशक से अधिक समय से निकाली जा रही झांकी में शामिल एक किशोर पर दूसरे वर्ग के युवक द्वारा कुल्लड़ से गर्म चाय डाल देने से वह मामूली रुप से झुलस गया था। जिससे टकराव होते-होते बचा था। बजरंग दल व विश्वहिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने गहरी नाराजगी जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए एक ब्यक्ति को पकड़ लिया था। आशंका के चलते पुलिस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी। शिवली इंस्पेक्टर शिवनारायण सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर डटे रहे। दोपहर ढाई बजे के के बाद विशाल शोभायात्रा पुलिस बल के साये में अबीर गुलाल व बैंड बाजे के साथ निकाली गई। शोभा यात्रा मैथा मुख्य मार्ग होते हुए राम गंगा नहर पर पहुंची। वहां विधि विधान से प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धालुओं ने किया इसके साथ आयोजकों द्वारा विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से आचार्य प्रदीप मिश्रा, विष्णु प्रताप सिंह चन्देल, अखिलेश राठौर, विजय गुप्ता, शरद कठेरिया, रिंकू सविता, रमेश गुप्ता, राहुल सिंह चन्देल, अरविंद गुप्ता , बृजेश दुबे, मौजूद रहे।

About sunaadadmin

Check Also

सीडीओ के दिवस से गायब दो अधिकारी,लगेगी क्लास

मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील मैथा में सुनी जन समस्याएं एवं समस्याओं का कराया निस्तारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *