मैथा,कानपुर देहात,26सितंबर 2023। मैथा कस्बा में बुढ़वा मंगल पर शाम को निकल रही शोभा यात्रा में शामिल एक किशोर पर दूसरे समुदाय के फल बेचने वाले युवक ने गर्म चाय डाल दी। जिससे किशोर कई जगह झुलस गया। इस घटना के बाद कस्बे में उत्तेजना फैल गई। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंच रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तत्परता बरतते हुए एक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली शिवली के मैथा कस्बे में प्रति वर्ष की तरह बुढ़वा मंगल को शोभा यात्रा निकल रही थी। इसी बीच शोभा यात्रा में बंदर बने एक किशोर पर फल की ठिलिया लगाए दूसरे समुदाय के युवक ने हूंडे से गर्म चाय फेंक दी। जिससे किशोर मामूली रूप से झुलस गया। फल विक्रेता की हरकत देख शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने विरोध जताया,इस पर वह भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है। इधर विश्वहिंदू परिषद से जुड़े सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री विपिन शुक्ला,विश्वहिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री सम्राट सिंह,व्यास प्रदीप महाराज,राहुल,आर्यन कोतवाली शिवली पहुंचे। और थाना प्रभारी से घटना में कड़ी कार्यवाही की मांग की। इंस्पेक्टर शिवनारायन सिंह ने बताया कि सूचना पर जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
Check Also
दिल्ली से गांजा लाए शिवली में पुलिस के हत्थे चढ़े
कानपुर देहात,14 नवंबर 2024। शिवली कोतवाली ने पुलिस कार सवार दो युवकों को पांच किलो …