शिवली।बुढ़वा मंगल पर मंदिरों वा घरों में हनुमान जी का पूजन अर्चन किया गया। प्रसिद्ध शोभन हनुमान मंदिर में विशेष पूजा आराधना का आयोजन किया गया। संत हरिशरण महाराज ने भक्तों को आशीष दिया।यहां बड़ी संख्या में लोग देव दर्शन के लिए पहुंचे। इसी तरह कड़ी हनुमान मंदिर में रामलीला का आयोजन किया गया। रामलीला के अभिनेताओं का अभिनय देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। पुजारी बाजपेई,शिवप्रकाश शुक्ला,दुर्गा शंकर मिश्र,भोला शुक्ला,राजेश मिश्र मौजूद रहे। नहरीबरी हनुमान मंदिर में महंत विनोद मिश्रा व पवन तनय आश्रम रंजीतपुर में महंत गोपालानंद महाराज ने विशेष पूजा आराधना की। शिवली के मानशिला मंदिर में संगीतमयी सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। व्यापार मंडल की तरफ से रसूलाबाद रोड पर अध्यक्ष रमाकांत अग्निहोत्री द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। मैथा में कल्लू सिंह ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। जागेश्वर मंदिर,ओंकारेश्वर मंदिर में भक्तों ने पूजन अर्चन किया।
Check Also
बाबा भोले का निवास कैलाश
आओ जाने भोला बाबा के निवास कैलाश पर्वत के बारे में– कैलाश पर्वत 6714 मीटर …