मिट्टी खनन में लगे डंपर ने छीना घर का कमाऊपूत

कानपुर देहात,26 सितंबर 2023। शिवली कोतवाली की मैथा चौकी के गांव कैरानी गांव में मिट्टी खनन कर रेलवे गोदाम बनने के लिए जा रही है। मिट्टी खनन करने में लगे डंपर सुनवरसा गांव होकर आते जाते हैं। मंगलवार की रात चार बजे मिट्टी लेकर निकल रहे डंपर ने खेत पर जा रहे आकाश प्रजापति(19) को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। डंपर की टक्कर से मौत की बात पता चलते ही सनसनी फैल गई। परिजन व ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। इसी बीच सूचना पाकर मैथा चौकी इंचार्ज राम सिंह मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने शव उठाने से मना कर दिया। इस शिवली कोतवाली प्रभारी शिवनारायन सिंह चौकियों का फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। सीओ रसूलाबाद तनु उपाध्याय,तहसीलदार पवन कुमार व एसडीएम जितेंद्र कटियार भी पहुंच गए। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को पच्चीस लाख रुपए का मुआवजा दिलाने व खनन में लगे ठेकेदार पर कार्यवाई की मांग रखी। एएसपी राजेश पांडेय के समझाने पर परिजन मान गए। रेलवे का काम करा रहे ठेकेदार ने आठ लाख रुपए की मदद मृतक के परिजनों दी है। सीओ तनु उपाध्याय ने बताया कि मृतक के भाई को तहरीर पर डंपर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। चालक की तलाश की जा रही है।

About sunaadadmin

Check Also

दिल्ली से गांजा लाए शिवली में पुलिस के हत्थे चढ़े

कानपुर देहात,14 नवंबर 2024। शिवली कोतवाली ने पुलिस कार सवार दो युवकों को पांच किलो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *