मैथा में 153 को मिले पीएम व सीएम आवास

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के स्वीकृत पत्र पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे –

बृजबिहारी द्विवेदी

मैथा कानपुर देहात,19सितंबर 2023 । पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार विकास खंड सभागार में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पात्र लाभार्थियों को आवास के स्वीकृत पत्र दिए गये। स्वीकृत पत्र पाकर लम्बे समय से इंतजार कर रहे लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।

मंगलवार को विकास खंड कार्यालय सभागार में एलईडी के माध्यम से मौजूद पात्र लाभार्थियों ने उपमुख्यमंत्री/ ग्रामीण विकास मंत्री केशव प्रसाद मौर्य का लाइव प्रसारण देखा । इसके पश्चात खण्ड विकास अधिकारी कमलेश कुमार द्वारा विकास खण्ड में स्थित गांव अलियापुर,आंट , औरंगाबाद , बागपुर, बैरी सवाई, बारा खेड़ा, भैरोशाहजहांपुर, भुजपुरा, छतैनी, ढाकन शिवली, गारब, हथिका, हीरामन शिवली, कड़री, ककरमऊ, करोम, काशीपुर, लालपुर शिवराजपुर, माण्डा, मारग, नौबस्ता, निहुटा, प्रताप पुर, रामपुर शिवली, रंजीत पुर, रैपालपुर, रास्तपुर, शोभन, तातमऊ, टोंडरपुर, वारनपुर कहिंजरी आदि गांवों के 146 मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों व 07 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र बांटे गए। जिसमें दिब्यांग, दैवी आपदा से ग्रसित व कुष्ठ रोग से पीड़ित लाभार्थी शामिल हैं। स्वीकृत पत्र मिलते ही लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। लोगों ने डबल इंजन की सरकार की प्रशंसा करते हुए उसे सही मायने में जनहितैषी बताया। बीडीओ कमलेश कुमार ने बताया अतिशीघ्र लाभार्थियों के खातों में आवास निर्माण से सम्बंधित धनराशि पहुंच जायेगी। इस मौके पर एडीओ पंचायत वीरेन्द्र कुमार पाल एडीओ आईएसबी संजय मिश्रा लिपिक शैलेश गुप्ता ग्राम प्रधान किरन देवी अग्निहोत्री, अरविंद राजपूत, अंकुश पाल, आशीष अग्निहोत्री, अवधेश पटेल, श्याम सुंदर पाल, आकाश कुमार, शशि बाजपेई, रोहित गौतम , सूरज शशिकांत अग्निहोत्री, संतोष पाल मौजूद रहे।

About sunaadadmin

Check Also

सीडीओ के दिवस से गायब दो अधिकारी,लगेगी क्लास

मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील मैथा में सुनी जन समस्याएं एवं समस्याओं का कराया निस्तारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *