लखनऊ,15 सितंबर 2023। जिला बरेली की तहसील मीरगंज में एसडीएम के सामने मुर्गा बने फरियादी वाला वीडियो वायरल शुक्रवार हुआ। वीडियो वायरल होते ही डीएम ने जांच कराई। और एसडीएम उदित पवार वहां से हटा दिया गया। डीएम ने कहा कि प्रथम दृष्टया लापरवाही मिलने पर कारवाई की गई है। देशदीपक सिंह को नया एसडीएम बनाया गया है। एसडीएम पर फरियादी को मुर्गा बनाने का आरोप लग रहा था। हालाकि एसडीएम ने कहा की युवक स्वयं ऐसा करने लगा था।