सनातन को ब्रिटेन के ऋषि का नमन

G20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए विश्व के तमाम नेताओं के साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक व उनकी पत्नी अक्षरा भी पधारी थी। अपने कार्य व्यवहार से ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक व उनकी पत्नी ने खूब सुर्खियां बटोरी। और यह कोरी सुर्खियां भर नहीं है। एक तरफ भारत में कुछ कथित नेता सनातन धर्म पर हमला बोल रहे हैं। इसका उत्तर ऐसे लोगों को अपने देश और धर्म की जड़ों से आज तक जुड़े ऋषि सुनक से मिल जाता है। सम्मेलन के दूसरे दिन ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षरा के साथ अक्षरधाम मंदिर गए।और विधिवत विधि विधान से पूजा आराधना की। इससे पहले इंग्लैंड में मुरारी बापू की कथा में उन्होंने कहा कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है। और कई बार हाथ जोड़कर अभिवादन करते देखे गए। अपने यहां के नए परिवेश के बच्चों को पीएम सुनक व अक्षर से सीख लेनी चाहिए। पीएम की पत्नी होने के बाद भी साधारण सलवार सूट के साथ घूमती दिखाई दी। बताया जाता है कि उनके नाम पर भी बहुत संपत्ति है।हजारों करोड़ की संपत्ति के साथ ब्रिटेन में रहते हुए भी अपने संस्कार नहीं भूले।हमारे देश के कुछ युवा गांव से निकलर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु आते ही अपने संस्कार, मर्यादा और धर्म के साथ ही गांव व माता पिता को भूल जाते हैं।

गीतेश अग्निहोत्री,पत्रकार

About sunaadadmin

Check Also

आईसीसी अब जय शाह के हाथ

आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह(36) होगे। उनको निर्विरोध चेयरमैन चुना गया। एक दिसंबर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *