मेरे देश की माटी है अनमोल-प्रतिभा शुक्ला

शेखूपुर गांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने की शिरकत —
बृजबिहारी द्विवेदी
मैथा कानपुर देहात,10सितंबर 2023। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रविवार को मैथा तहसील के शेखूपुर (टोंडरपुर)गांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान किरन देवी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने सर्वप्रथम मां भारती व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर अमर शहीद वीर सपूतों को याद कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा मेरी माटी मेरा देश अभियान पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य कर रहा है मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत भारत के अलग-अलग राज्यों से कलशों में मिट्टी लायी जायेगी इस मिट्टी का उपयोग दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनी अमृत वाटिका को विकसित करने के लिए किया जायेगा। इसके अलावा दिल्ली में एक शिलापट भी स्थापित किया जाएगा जिसपर शहीदों के नाम अंकित किये जायेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे नारी सशक्तिकरण अभियान की विशेष चर्चा की। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते कहा कि अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वाहन करें बच्चों का सर्वांगीण विकास करने में अहम भूमिका निभायें क्यों कि शिक्षक द्वारा दिए गये संस्कार हमेशा अच्छे पथ की ओर ले जाते हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा देने वाली शिक्षिका गुरु सरला देवी को याद करते हुए कहा उनके द्वारादी गई शिक्षा व संस्कार आज भी मार्गदर्शन करते हैं।इस मौके पर राजाबाबू अग्निहोत्री, दिलीप शुक्ला, संजय सिंह चन्देल, आशीष अग्निहोत्री, टीटू शुक्ला, पूतन अग्निहोत्री , रणविजय सिंह, डिम्पी सिंह, शशिकांत अग्निहोत्री , यश त्रिवेदी, शेखर तिवारी, हर्षित तिवारी, घनश्याम त्रिवेदी, देवदत्त बाजपेई, पुत्तीलाल मिश्रा, बाबू सिंह , मीरा देवी, शालिनी कुशवाहा , नीलम कठेरिया, कपूरी देवी, राजेश सिंह, दिनकर भदौरिया ,पंकज सविता, शिवा राजपूत, राम शंकर अग्निहोत्री, बृजमोहन अग्निहोत्री, अनंत कुशवाहा, गुलाजरी, मोहम्मद हुसैन, विद्यासागर सविता, आसिफ, सलमान, दिलसाद, इरसाद, अनवर, विशाल, रमेश, देशराज, रमाकांत, रामविलास, रामदास, जगदीश, मनोज अग्निहोत्री, आकाश, अमित , रामबाबू, हीरालाल, गोरेलाल, रामचंद्र , रुपन, कुंजी सविता, आयुष, निसार मोहम्मद, संजय अग्निहोत्री, छेदीलाल, श्याम जी, हरिश्चंद्र, मूलचंद्र मौजूद रहे।

About sunaadadmin

Check Also

मुख्यमंत्री ने छठ पर्व पर बधाई व शुभकामनाएं दी

लखनऊ: 06 नवम्बर, 2024।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ज ने छठ पर्व के अवसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *