जमीन में दबा मिला नवजात, दंपती बोले उन्हे मिल गए कान्हा

 

कानपुर देहात,09 सितंबर 2023। जाको राखे साइयां मार सके न कोय वाली कहावत उस समय सही साबित हुई। जब जमीन में गाड़े गए नवजात की रोने की आवाज सुनकर दंपती ने बच्चे के रोने की आवाज सुनकार उसे बाहर निकाला।इसके बाद एम्बुलेंस से सीएचसी ले गए। नवजात अब स्वस्थ है। घटना मूसानगर थाना क्षेत्र के पुलंदर गांव की है।

सुनसान में नवजात के रोने की आवाज पर दंपती ने ढूंढ निकाला

पुलंदर गांव निवासी राजेश ने बताया कि वह शुक्रवार शाम को पत्नी नीलम के साथ खेत से घर लौट रहे थे। प्राथमिक विद्यालय के पास बगीचे से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, लेकिन कोई दिखा नहीं।
आगे बढ़े तो एक जगह खोदी गई मिट्टी से आवाज आती सुनाई दी। बच्चे का हाथ भी नजर आया। इसके बाद बच्चे को बाहर निकाला।

अस्पताल में बच्चे को दी गई आक्सीजन से लौटी सांसे
सीएचसी के डॉ. विकास कुमार ने बच्चे की जांच व इलाज के बाद उसे स्वस्थ बताया। कहा कि थोड़ा सांस लेने में दिक्कत हो रही है। ऑक्सीजन दी गई है।

जन्माष्टमी के बाद राजेश को मिला कान्हा, नीलम यशोदा बन करेगी लालन पालन
बच्चे का जन्म सात से आठ घंटे पूर्व हुआ होगा। उधर बच्चा मिलने से राजेश बहुत खुश हैं। कहा कि उनकी तीन बेटियां हैं, भगवान ने एक बेटा दे दिया। जन्माष्टमी के बाद राजेश और नीलम को बच्चा मिला है। नीलम यशोदा बन उसका लालन पालन करने को तैयार है। अधिकारियों को सूचना दी गई है।

About sunaadadmin

Check Also

खड़ी ट्रेन में मालगाड़ी ने मारी टक्कर,कई की मौत

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। मालगाड़ी ने सियालदाह जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *